Saturday, February 17, 2018

महराजगंज:नौतनवा में गला रेत कर बुजुर्ग की हत्या-सनसनी



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र मे एक बुजुर्ग की गला रेतकर न हत्या का मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
नौतनवां थाने के महुअवा दुर्गापुर गांव में एक बुजुर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय बुजुर्ग रामबवन गुप्ता पनियरा के मुल निवासी थे लेकिन पिछले कई सालो से वो इस गांव में रह रहे थे। मृतक रामबवन गुप्ता का कोई संतान नहीं था। बताया जा रहा है कि सम्पत्ति को लेकर बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर  पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सीओ नौतनवा व नौतनवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर आवश्यक  कार्यवाही एवं  हत्या की जांच पड़ताल में जुट़ गयी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...