
डीएम को ज्ञापन देने जाती मृतक मनीष की मां व दादी।
सिद्धार्थनगर।मनीष शुक्ला हत्याकांड में उसके परिजनों ने एसओ के साथ ही शोहरतगढ़ विधायक को भी आरोपों के घेरे में ले लिया है। मनीष की मां, दादी और मामा ने हत्या में विधायक व एसओ का हाथ होने का आरोप लगाते हुए डीएम से गुहार लगाई है। परिजनों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थनापत्र डीएम को सौंपकर घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।डीएम को दिए गए प्रार्थनापत्र में छात्र मनीष शुक्ला के मामा अलीदापुर गौरा बाजार निवासी रवींद्र कुमार मिश्र ने कहा है कि 21 जनवरी को शोहरतगढ़ स्थित शिवपति पीजी कॉलेज के छात्रावास से संदिग्ध हाल में मनीष लापता हो गया था। दूसरे दिन बानगंगा बैराज पर उसकी जैकेट व जूते मिले थे। पुलिस ने 25 जनवरी को बैराज में जाल डालकर खोजबीन की लेकिन उसका शव नहीं मिला। 29 जनवरी को उसी स्थान पर नदी में मनीष की लाश मिली।
डीएम को सौंपे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि एसओ के संरक्षण में मनीष का अपहरण हुआ था। जांच क्राइम ब्रांच को मिलने के बाद एसओ ने अपहर्ताओं से कहकर मनीष की हत्या करा दी और लाश नदी में डलवा दी गई। इस मामले में शोहरतगढ़ विधायक का भी हाथ है। विधायक हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, डीएम से मिलने पहुंचीं मनीष की मां व दादी ने भी विधायक व एसओ पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
---
विधायक बोले
मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। इस मामले से मेरा कोई सरोकार नहीं है। छात्र के परिजन किसी भी एजेंसी से जांच करा सकते हैं। हत्या करने वाले पकड़े जाएं, इसके लिए मैं खुद पीड़ित परिवार के साथ हूं। - चौधरी अमर सिंह, विधायक, शोहरतगढ़
डीएम को सौंपे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि एसओ के संरक्षण में मनीष का अपहरण हुआ था। जांच क्राइम ब्रांच को मिलने के बाद एसओ ने अपहर्ताओं से कहकर मनीष की हत्या करा दी और लाश नदी में डलवा दी गई। इस मामले में शोहरतगढ़ विधायक का भी हाथ है। विधायक हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, डीएम से मिलने पहुंचीं मनीष की मां व दादी ने भी विधायक व एसओ पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
---
विधायक बोले
मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। इस मामले से मेरा कोई सरोकार नहीं है। छात्र के परिजन किसी भी एजेंसी से जांच करा सकते हैं। हत्या करने वाले पकड़े जाएं, इसके लिए मैं खुद पीड़ित परिवार के साथ हूं। - चौधरी अमर सिंह, विधायक, शोहरतगढ़
No comments:
Post a Comment