Saturday, February 17, 2018

स्वच्छ भारत अभियान का सच...बदबू से बस स्टेशन इलाके में सांस लेना हुआ मुश्किल

रिपोर्ट राम-बहादुर 
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। रोडवेज बस स्टेशन के सामने बना शौचालय सिर्फ यात्रियों के लिए ही नहीं अपितु आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। नियमित सफाई के अभाव में यहां गंदगी व्याप्त है। यहां से उठने वाले दुर्गंध के कारण यात्री ही नहीं बल्कि आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हैं। हालत यह है कि लोगों के लिए सांस ले पाना तक मुश्किल हो गया है।
आसपास के लोगों को अब यह डर सताने लगा है कि अविलंब सफाई कराकर कीटनाशक का छिड़काव नहीं कराया गया तो संक्रामक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। विभाग के अधिकारी भी इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं। गेट पर ही शौचालय होने के बावजूद गंदे जल की निकासी की व्यवस्था तक नहीं है। बस स्टेशन के पास से होकर जाने वाला नाला जाम पड़ा है। इसके चलते गंदा पानी नाली में एकत्र पड़ा है। गेट के पास स्थित नाली में गंदा जल एकत्र होने से यात्री परेशान रहते हैं। गेट के पास अगर बस खड़ी रहती है तो दुर्गंध के कारण उसमें बैठने तक से परहेज करते हैं

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...