Sunday, February 11, 2018

पैर छूने से परेशान अधिकारी ने नोटिस लगवा जारी कर दिया प्रतिबंध


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच पैर छूने की परंपरा से एक अफसर इस कदर परेशान हो गए कि अपने दफ्तर में इस पर प्रतिबंध ही लगा दिया। यही नहीं, कार्यालय में बाकायदा नोटिस तक चस्पा करा दिया कि यहां चरण स्पर्श करना निषेध है।

मामला बहराइच के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय का है। वैसे तो नोटिस करीब दो माह पुराना है, लेकिन शनिवार को जब कार्यालय के बोर्ड पर चस्पा हुआ तो तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

डीआईओएस राजेंद्र पांडेय ने दफ्तर में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का चरण स्पर्श करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनका कहना है कि पैर छूने वालों में शिक्षक भी होते थे। यह गरिमा के खिलाफ था। इसलिए इस पर रोक लगाई है। यह नोटिस 6 दिसंबर 2017 को ही जारी किया गया था, लेकिन यह फाइलों में दबा रह गया था।
मामले पर अफसर राजेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि कार्यालय में कुछ दिनों से पैर छूने के लिए लोग लाइन लगा लेते थे। इनमें शिक्षक भी शामिल होते थे। यह उचित नहीं है। शिक्षकों की गरिमा सुरक्षित रखने के लिए नोटिस जारी किया 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...