Saturday, February 17, 2018

रायबरेली : शिक्षिका से लूट लिया पांच लाख रूपया


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रायबरेली. योगी सरकार के लाख सख्ती के बाद भी अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सफाया अभियान के बाद भी उनका आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही है, जिसका नजारा शनिवार को शहर देखने को मिला. शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका से पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़िता बैंक से पैसा निकाल घर जा रही थी. शिक्षिका ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद भुक्तभोगी शिक्षिका से भी पूछताछ की। कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर नवीन निवासी देवेंद्र कुमार की पत्नी राजेश्वरी प्राथमिक विद्यालय पूरे शंकर बक्स सिंह मनेहरू गांव में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं. वह मुराई बाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक पहुंची और अपने खाते से पांच लाख रुपए निकाले.पैसे निकलवा कर वह टेंपो से घर जा रही थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनका पीछा करने लगे। मधुकरपुर तिराहे के पास टेंपो से उतरी महिला के हाथों में रुपयों से भरा नोटों का बैग बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट लिया। जब तक महिला और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बैग लेकर भाग गए. महिला ने घटना की सूचना पुलिस को तुरंत ही दी लेकिन पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची। एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...