टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत के हसदेव पदयात्रा को हरीझंडी दिखाई | आज महाशिवरात्रि के दिन हसदेव नदी के उद्गम स्थल भरतपुर-सोनहत के ग्राम मेंड्रा से शुरू हुई । इस दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी पदयात्रा को सफल बनाते दिखाई दी |
जनयात्रा का समापन जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम देवरी में हसदेव के संगम स्थल महानदी तट पर होगा ।इस दौरान डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि हसदेव छत्तीसगढ़ की जीवन दायनी नदी है । इससे प्रदेश का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होता है । इसके किनारे कई पावर प्लाँट बने हैं । जिससे देश के कई हिस्सों में ऊर्जा मिलती है । इस नदी पर ही बांगों बाँध बना हुआ है। जिसके सहारे किसानों का जीवनस्तर ऊपर हुआ है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम हसदेव के संरक्षण में अपनी हिस्सेदारी निभाएँ । जिससे आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिल सके। इसे प्रदूषण से बचाना भी जरूरी है और इस दिशा में भी पहल जरूरी है कि इसका प्रवाह सतत् बना रहे। उन्होने बताया कि इसी सिलसिलें में जनजागरण के लिए यह जनयात्रा शुरू की गई है । इस यात्रा का उद्देश्य जीवन दायिनी हसदेव नदी के तट पर बसे गांव, उद्योग, हसदेव नहर के आसपास रहने वाले किसानों, आदिवासियों को नदी संस्कृति व सभ्यता के अनुसार उनके विकास, रहन-सहन को नजदीक से जानना एवं समस्याओं का निराकरण करना है । हसदेव के उद्गम स्थल व संगम क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को भी इस जन यात्रा के दौरान तलाशा जाएगा ।
इस यात्रा के दौरान डॉ. महंत जांजगीर-चांपा, कोरबा के अलावा कोरिया जिले के कार्यकर्ताओं का भी मूड भांपने की कोशिश करेंगे । इस यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद पीएल पुनिया, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव,उपनेता कवासी लखमा सहित विधायक, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment