Thursday, February 15, 2018

आज पेश होगा यूपी का सबसे बड़ा बजट, जानें- क्या होगा सरकार का फोकस



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में योगी सरकार का दूसरा बजट आज पेश होगा। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने पहला बजट 3.84 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था। वित्त वर्ष 2018-19 का बजट करीब सवाल 4 लाख करोड़ के आसपास हो सकता है। वित्तमंत्री ने बृहस्पतिवार को बजट भाषण को अंतिम रूप दिया।

येागी सरकार ने खर्च घटाने व आय बढ़ाने के लिए कई नई पहल की है। ई-गवर्नेंस को अपनाया गया है। इसके अलावा जीएसटी में यूपी को सबसे ज्यादा फायदा मिला है और केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी अब तक सर्वाधिक रहने वाली है। ऐसे में यह बजट अब तक सबसे बड़ा होगा।

यह उम्मीद

- तीन नए एक्सप्रेस-वे, पांच शहरों में मेट्रो, सबके लिए आवास, किसानों की आय बढ़ाने के लिए घोषणा हो सकती है।

- बेसिक स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराने की पहल आगे बढ़ाएंगे।

- रोजगार और कौशल विकास के साथ कई नई पहल की उम्मीद।

- लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए नया एलान संभव।

- सातवें वेतनमान के एरिअर के लिए बजट में इंतजाम की उम्मीद।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...