Thursday, February 2, 2017

महराजगंज : UP 100 देख बाइक छोड़ भागे लुटेरे


महराजगंज:मोबाईल व पर्स लूट रहे बदमाश घिरता देख बाईक छोड़ कर भागे,यूपी 100 पुलिस ने बाईक को लिया कब्जे में
  ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज : कोठीभार थानाक्षेत्र के दुर्गवलिया व सण्डा के बीच अभी अभी रात लगभग 8 बजे दो बाईक सवार बदमाशो ने कटहरी निवासी ओमप्रकाश यादव बढ़या अपने मौसी को खाना देने जा रहे थे उन्हें रोक कर मोबाईल व पर्स लूटने का प्रयास किया लेकिन ओमप्रकाश यादय के हल्ला करने से जब ग्रामीण आने लगे तो बदमाश खुद को घिरता देख पकड़े जाने के डर से अपनी बाईक छोड़ भाग गए।
    लोगो ने इस की सुचना यूपी 100 को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने बदमाशो के बाईक UP56 A5374 को कब्जे में ले लिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...