Tuesday, January 31, 2017

लखनऊ में सीटों को लेकर फंसा पेंच


लखनऊ. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद से सीटों को लेकर दोनों दलों में सामंजस्य का अभाव साफ़ नज़र आ रहा है. लखनऊ मध्य से कल रविदास मेहरोत्रा ने नामांकन किया था. रविदास यहाँ से मौजूदा विधायक भी हैं और अखिलेश सरकार में मंत्री भी लेकिन आज इसी सीट से कांग्रेस के मारूफ खान ने भी पर्चा दाखिल कर दिया. 
मारूफ खान का कहना है कि उन्हें पार्टी से लखनऊ मध्य से नामांकन करने का निर्देश मिला है जबकि रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद टिकट दिया है, मैं पीछे नहीं हटूंगा. चुनाव ज़रूर लडूंगा. मैंने इस क्षेत्र के लिए संघर्ष किया है और इस क्षेत्र से संघर्ष करते हुए 250 बार जेल गया हूँ. 
लखनऊ मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा या समाजवादी पार्टी यह तो दोनों पार्टियों के हाई कमान ही मिलकर तय करेंगे लेकिन फिलहाल मतदाताओं के बीच तो ऊहापोह की स्थिति बन ही गई है.

लखनऊ से पहली बार मुलायम परिवार के दो सदस्य मैदान में 
उधर लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र से आज मुलायम सिंह यादव के भतीजे अनुराग यादव ने नामांकन किया है. अनुराग का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास एजेंडे पर चुनाव लड़ रहा हूँ.
यह पहली बार है कि लखनऊ से मुलायम सिंह यादव के परिवार से दो सदस्य चुनाव मैदान में हैं. सरोजनीनगर से उनके भतीजे अनुराग और लखनऊ कैंट से उनकी बहू अपर्णा यादव चुनाव मैदान में है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...