ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में टिकट बंटवारे का जमकर विरोध हो रहा है। इसी विरोध के कारण यूपी चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने गोरखपुर दौरा रद्द कर दिया। दोनों नेताओं को रविवार को यहां जनसभा को संबोधित करना था। बता दें, आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने बीजेपी पर योगी आदित्यनाथ की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्वांचल की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। सूत्रों की मानें तो, हिंदू युवा वाहिनी आज भी 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश माथुर और केशव प्रसाद मौर्या के गोरखुपर दौरे से पहले हजारों की संख्या में विद्रोही कार्यकर्ता काले झंडे के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
क्या है हिंदू युवा वाहिनी
साल 2002 के अप्रैल में राम नवमी के दिन योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के राजनीतिक हालात में शहर के कुछ नवयुवकों को संगठित कर हिन्दु युवा वाहिनी की आधारशिला रखी। इस संगठन का विस्तार यूपी के सभी ज़िलों में किया गया है।
No comments:
Post a Comment