Friday, February 3, 2017

महिलाओं पर अमर्यादित बयान देने ये नेता बना BJP का स्टार प्रचारक

ब्रेक न्यूज़
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरूवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट में विनय कटियार को शामिल करके एकबार फिर विवादों को खड़ा कर दिया है. 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने 25 जनवरी को प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पड़ी करके राजनीतिक गलियारे में सियासी तूफ़ान खड़ा कर दिया था.

उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा था कि, प्रियंका गांधी इतनी खूबसूरत नहीं है, जितना कि प्रचार किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि, हमारी पार्टी में भी स्मृति ईरानी हैं, जो प्रियंका से ज्यादा खूबसूरत है और भीड़ जुटा सकती हैं. कटियार के इस बयान पर विपक्षी दलों ने रोष व्यक्त किया था, साथ ही उन्ही की पार्टी की महिला मंत्री ईरानी ने भी सही समय पर जवाब देने की बात कही थी. 

बता दें कि, गुरूवार को बीजेपी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारको की लिस्ट में कटियार सहित वरुण गांधी और मुरली मनोहर जोशी को भी शामिल किया गया है. जबकि इससे पहले 21 जनवरी को बीजेपी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में इन नेताओं को शामिल नही किया गया था.  

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...