ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। मुलायम ने कहा है कि सपा को जितने भी मुसलमान वोट देंगे, वो सिर्फ मेरे ही नाम पर देंगे। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुलायम ने कहा कि अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा ने अच्छा काम किया है।
नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मुलायम इमोशनल भी हो गए। मुलायम ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे (अखिलेश यादव) के लिए वो सबकुछ किया है, जो एक बाप को अपने बेटे के लिए करना चाहिए। मुलायम ने उदाहरण देते हुए बताया कि पंजाब के सीएम बादल को देख लीजिए। बादल 89 साल के हो गए हैं, लेकिन अपने बेटे को अभी तक पार्टी नहीं सौंपी है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन जरूरी नहीं था
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा स्वयं में बहुमत हासिल करती। अखिलेश यादव को कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं थी। हालांकि, सपा ने कांग्रेस से पहले वादा कर दिया था इसलिए गठबंधन कर वादा निभाना पड़ा। मुलायम ने यह भी कहा कि गठबंधन के कारण कुछ काबिल पार्टी कार्यकर्ताओं का टिकट नहीं कटना चाहिए और उन्होंने इस संबंध में अपनी राय बेटे को दे दी है।
शिवपाल ने मेरे लिए लाठी खाई
अपने भाई शिवपाल यादव के साथ अमर सिंह को पार्टी में विवाद की जड़ बताए जाने पर मुलायम सिंह ने कहा कि उनके भाई शरीफ आदमी हैं, जो पूरी जिंदगी उनके साथ खड़े रहे। मुलायम ने कहा, 'जीत जाएगा शिवपाल चुनाव। अच्छा है। बहुत शरीफ है। नाराज था, पर अब चुप है। मेरे लिए उसने लाठी खाई है।'
No comments:
Post a Comment