ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रोड शो के बाद घंटाघर पहुंचे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जनसमूह को विजय रथ से ही संबोधित किया जबकि घंटाघर के पास जनसभा के लिये मंच बनाया गया था. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिनों का वादा किया गया था. केन्द्र सरकार के तीन साल बीत गये लेकिन अच्छे दिन नहीं आये. बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बसपा सरकार ने लखनऊ में सिर्फ हाथी बनाए हैं. मैं 9 साल से देख रहा हूँ जो हाथी खड़ा था वह खड़ा है जो बैठा था वह बैठा है लेकिन समाजवादियों ने जो काम किया वह काम बोलता है.
घंटाघर के सामने राहुल गांधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से सभी युवाओं का स्वागत करता हूँ. गठबंधन का कारण स्पष्ट करते हुए राहुल ने कहा कि यह गंगा और जमुना का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की एक दूसरे से लड़ाने वाली विचारधारा के खिलाफ यह गठबंधन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बदले की बात करती है और हम बदलाव की बात करते हैं.
राहुल गांधी ने पुराने लखनऊ के लोगों से सवाल किया कि क्या किसी की जेब में 15 लाख रुपया आया. किसी को अच्छे दिन मिले. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने काला धन के नाम पर गरीबों की जेब का पैसा भी निकाल लिया. राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी अपने मन की बात करते हैं और अपने ही मन की बात करते हैं अखिलेश यादव जनता के मन की करते हैं. राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार की कैशलेस योजना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस योजना से पैसा गरीब के हाथ में नहीं सिर्फ अमीर के पास जायेगा. राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग अखिलेश यादव को वोट करो वह नरेन्द्र मोदी नहीं हैं. वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो यूपी का विकास होगा.
राहुल ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे और मिलकर जीतेंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे गठबंधन को जिता दो ताकि यहाँ का विकास जारी रहे.
No comments:
Post a Comment