Wednesday, February 1, 2017

बस व बोलरो टक्कर में 10 की मौत, दो घायल


10 killed in road accident

बाराबंकी में रामनगर-बहराइच मार्ग पर चौका घाट के निकट हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बोलेरो व बस।

बाराबंकी रामनगर थाना क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर दुर्गापुर गांव के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बस व बोलेरो में आमने-सामने हुई टक्कर में दो महिलाओं समेत 10 लोगों की जान चली गई। घने कोहरे के चलते हुए हादसे में दो घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है। सभी मृतक फैजाबाद के रुदौली थाना क्षेत्र के जमुनियामऊ गांव निवासी थे और बहराइच स्थित मसऊद गाजी की दरगाह जा रहे थे। 
रामनगर थाना क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर दुर्गापुर गांव के समीप बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे लखनऊ की ओर जा रही अवध डिपो की बस व बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों में बोलेरो चालक फहीम (20) पुत्र शमीम निवासी रुदौली फैजाबाद, अजमतुल (50) पत्नी अताउल्ला, एनएम जबी (11) पुत्री एनुल, जहीर (50) पुत्र शौकत, मनु (18) पुत्री जहीर, रुखसार (17) पुत्री जहीर, मुस्तरी (50) पत्नी इस्लाम, जैनुल (40) पुत्र अताउल्ला व अब्दुल रऊफ (50) पुत्र असदउल्ला सभी निवासी ग्राम जमुनियामऊ थाना रुदौली जनपद फैजाबाद के थे। हादसे में आरिफ (10) पुत्र जैनुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

हादसे के दौरान एक कार भी बस में जा घुसी जिसमें सवार लखनऊ के रस्तोगी बालागंज मोहल्ला निवासी पिता- पुत्र आनंद द्विवेदी (60) व शेखर द्विवेदी (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों का रामनगर सीएचसी में इलाज हो रहा है। 

 कोहरा व बोलेरो चालक की लापरवाही बनी हादसे का कारण
बुधवार सुबह घना कोहरा व बोलेरो चालक का कान मेें फोन की लीड लगाना हादसे का सबब बन गया। कान में लीड लगी होने के चलते फहीम ने जब इंडिका कार को ओवरटेक किया तो सामने आ रही बस को नहीं देख सका और आमने-सामने टक्कर हो गई। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...