ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एटा जिला में जनसभा को संबोधित किया. उन्होने यहां जनता को अपने 5 साल के काम से रूबरू करवाया और
मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया. उन्होंने नोटबंदी का उल्लेख करते हुए कहा कि बिना किसी तैयारी के 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. नोट बंदी से देश की जनता भी परेशान हो गयी क्योंकि बैंक की कतारों में सिर्फ गरीब जनता दिखी, कोई अमीर आदमी नहीं दिखा.
रैली में मायावती की पार्टी बसपा का भी जिक्र अखिलेश ने किया. उन्होंने मजाक भरे लहजे में कहा कि अगर हाथी का साइज बढ़ गया तो सोचो कितना बड़ा हाथी लगा देंगी वह ? कांग्रेस गंठबंधन से नाराज चल रहे सपा नेता मुलायम सिंह यादव के सम्मान में उन्होंने कहा कि अगर सूबे में सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा अगर गर्व से किसी का सिर ऊंचा होगा, तो नेता जी का होगा.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हर सरकारी नौकरी में सही इंसान को नौकरी मिलेगी, बिना भ्रष्टाचार नौकरी मिलेगी. हम सरकारी स्कूल में बच्चों को मिल्क पाउडर के साथ अब घी भी देंगे और इसके लिए गांव के किसान साथ देगें, इससे सरकार किसान को मदद करेगी
No comments:
Post a Comment