Sunday, January 29, 2017

UPElection2017 : डिंपल-प्रियंका ने संभाली चुनावी कमान, साथ मिलकर जीतेंगी लोगों का दिल

यूपी में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है क्योंकि सूबे की राजनीति में अपना परचम लहराने वाली समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके कहीं न कहीं अपनी दावेदारी को और भी मजबूती से पेश करने की कोशिश की है। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 29 जनवरी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साझा प्रेस कॉफ्रेंस करके लोगों के बीच ये संदेश पहुंचाने की कोश्शि की है कि अब दोनो पार्टी के युवराज ही यूपी की किस्मत बदल सकते हैं और इसके लिए जनता को उनका साथ देना चाहिए। प्रेस कॉंफ्रेंस के बाद दोनों ने मिलकर रोड शो भी किया।
प्रियंका-डिंपल

प्रियंका-डिंपल के लिए आसान नहीं ये सफर

अब कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस संयुक्त रोड शो के बाद प्रियंका-डिंपल ने संयुक्त रैलियों के साथ ही रोड शो करने के लिए तैयार खाका तैयार कर रहे हैं। प्रियंका-डिंपल अपनी साझा रैली से महिलाओं और युवाओं को सपा और कांग्रेस गठबंधन के पाले में खड़ा करने की कोशिश करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका-डिंपल दो साझा रैली कर सकती हैं।
पहली रैली इलाहाबाद या वाराणसी में होगी जबकि दूसरी रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होगी। इसके अलावा गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रियंका और डिंपल के साझा रोड शो की भी तैयारी है। दरअसल राहुल और अखिलेश की जुगलबंदी को धार देने के लिए प्रियंका और डिंपल को भी प्रचार अभियान में उतारने की तैयारी है।
यूपी को ये साथ पसंद है’ स्लोगन के साथ अखिलेश और राहुल को लांच करने के बाद सपा और कांग्रेस 2017 में सरकार बनाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि दोनों ही दल हर पहलुओं पर बारीकी से गौर कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रियंका अमेठी और रायबरेली में ही प्रचार करने को इच्छुक हैं, लेकिन वे डिंपल के साथ साझा रैलियां करने को भी तैयार हैं।
सपा और कांग्रेस के परम्परागत वोटों को साधने के लिए प्रशांत किशोर ने ही इस रणनीति को तैयार किया है। प्रशांत का मानना है कि धुआंधार रैलियों और रोड शो की जगह चार प्रमुख क्षेत्रों में साझा रैलियां और रोड शो का आयोजन किया जाए। इसके अलावा दोनों ही दल अपने परम्परागत वोटों को साधने के लिए अलग-अलग मुहीम चलाएं। इसी रणनीति के तहत राहुल-अखिलेश युवा मतदाताओं को तो डिंपल-प्रियंका महिला मतदाताओं को साधने में जुटेंगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...