Saturday, February 4, 2017

यूपी चुनाव: आज मेरठ में नमो-नमो, एक हफ्ते बाद डाले जाएंगे वोट

यूपी चुनाव: आज मेरठ में नमो-नमो, एक हफ्ते बाद डाले जाएंगे वोट

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर दो बजे माधव इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस जनसभा में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गाजियाबाद समेत कई जिले के पार्टी कार्यकर्ता और नेता हिस्‍सा लेंगे। बता दें, बीते दिन शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ में पदयात्रा निकाली थी।

बीजेपी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी 7 फरवरी को अलीगढ़ में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 10 फरवरी को बिजनौर और 12 फरवरी को पीलीभीत में रैली करेंगे। 

पश्चिमी यूपी में लगातार चुनावी रैलियों का मकसद यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान है। चुनाव के पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी में सबसे वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए मतदान 11 फरवरी को होना है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...