ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो चूका है. लेकिन अभी-भी कुछ विधानसभा सीटों पर संशय बना हुआ है, जिसमे रायबरेली और अमेठी की सीटें मुख्य हैं. हालाँकि, सूत्रों की माने तो यहाँ की 10 विधानसभा सीटों पर दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है. जिसमे से आठ पर कांग्रेस और दो सीटों पर सपा के प्रत्याशी उतरेंगे.
बता दें कि सलोन और ऊंचाहार की सीट सपा को मिली है. ख़ास बात यह है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी विधान सभा से सपा के सीटिंग विधायक और मुलायम सिंह यादव के करीबी गायत्री प्रजापति का टिकट काट दिया है.
बताते चले कि गायत्री प्रजापति अमेठी से सीटिंग विधायक होने के साथ साथ वर्तमान सरकार में परिवहन मंत्री भी हैं.
No comments:
Post a Comment