Monday, December 11, 2017

महराजगंज का युवक नकली नोट ठगों का शिकार हुआ

cheated by fake currency
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज  कई जिलों में नकली नोट की जालसाजी करने वाले गिरोह का शिकार शुक्रवार को महराजगंज का युवक हो गया है। रविवार को अमर उजाला में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद फरेंदा थाने पर पहुंचा कर खुद को ठगी का शिकार होने की बात कबूल कर जालसाजों को भी पहचान लिया। पुलिस ने युवक के गायब रुपये देने का आश्वासन भी दिया।महराजगंज सदर कोतवाली निवासी गोविंद वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अपने नौकर आलताफ को 23 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए भेजा था। उसी दौरान अलताफ जालसाजों के ढाई लाख देने के झांसे में आकर 23 हजार गवां दिया था। रविवार को अखबार में जालसाजों की गिरफ्तारी की खबर पढ़ कर थाने पहुंच गया। जो खुद को ठगा होने की बात कह पुलिस से आपबीती बताई तथा ठगों द्वारा दी गई रूमाल में बांधी हुई कागज की गड्डी भी दिखाई।पुलिस ने जालसाजों का फोटो दिखाया तो युवक ने दो युवकों को पहचान लिया। बताया कि इन्हीं युवकों ने ढाई लाख रुपये देने का झांसा दिया था। पुलिस ने युवक को रुपये बरामद कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एसओ सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद रुपये दे दिए जाएंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...