Sunday, December 10, 2017

पीलीभीत : स्कूल में चढ़ा भगवा रंग देख भड़कीं डीएम

district magistrate scold principal on panting school with Saffron color
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पीलीभीत बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करने शनिवार को रूपपुर कृपा गांव के परिषदीय विद्यालय पहुंचीं डीएम शीतल वर्मा स्कूल भवन का भगवा रंग देखकर भड़क उठीं।
उन्होंने तुरंत प्रधान को तलब कर फटकार लगाई। डीएम के फटकारने पर प्रधान ने स्कूल भवन की सफेद रंग से रंगाई पुताई शुरू करा दी। करीब तीन दिन पूर्व इन स्कूल भवनों का रंग भगवा किए जाने की खबर प्रकाश में आई थी।
डीएम करीब 11.30 बजे गांव पहुंची थीं। उनकी नजर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पड़ी तो तत्काल ग्राम प्रधान को तलब किया और भगवा रंग से स्कूल भवन की पुताई कराने का कारण पूछा।
इस पर ग्राम प्रधान कोई जवाब नहीं दे सके। डीएम की फटकार के बाद ग्राम प्रधान ने सफेद कलर मंगवाकर स्कूल भवन की रंगाई पुताई शुरू करा दी।
शासन से चालू सत्र में रंगाई पुताई को मिलने वाली धनराशि इस बार अभी तक आवंटित नहीं की गई है। विद्यालय की रंगाई पुताई के लिए प्रत्येक विद्यालय को पांच हजार रुपये की धनराशि आवंटित की जाती है।
जो विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाती है। इधर रंगाई पुताई की धनराशि न मिलने पर जिले के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अपनी जेब से महंगा डिस्टेंपर मंगाकर मनचाहे रंग से पुताई कराई जा रही है।
जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने कहा कि स्कूलों का रंग शासनादेश के तहत होना चाहिए। इसी के चलते स्कूलों का रंग सफेद करने के निर्देश दिए हैं। यदि स्कूलों का रंग नहीं बदलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...