Sunday, December 10, 2017

ऐसा गांव जहां फसलों के कटने के बाद घरों में बजती है शहनाइयां

एक ऐसा गांव जहां फसलों के कटने के बाद घरों में बजती है शहनाइयां
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है जहां फसलों के कटने के बाद घरों में शहनाइयां बजती हैं. क्योंकि यहां गांव में जाने के लिए सिर्फ एक पतली मेड़ है. जहां शादी के सीजन में फसलों की बुआई की जाती है. गोरखपुर के बखिरा क्षेत्र में आने वाले बड़गों गांव के दो ऐसे दलित पूर्वे हैं, जहां आबादी एक हजार के लगभग है. जहां जाने के लिए पतली मेड़ के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.मिली जानकारी के मुताबिक जब शादियों का मौसम आता है, तो उस वक्त खेत में फसलों की बुआई हो जाती है. बताते हैं कि बुआई के बाद खेत से निकलने पर फसल खराब हो जाती है, जिसके चलते किसान खेत के आस-पास से किसी को भी निकलने नहीं देते हैं. ग्राम प्रधान कहते हैं यहां के ग्राम प्रधान ने रास्ते को लेकर कहा कि रास्ता नहीं होने की वजह से शादियों में परेशानियां सामने आती है. फसल कटने तक ग्रामीण इंतजार करते हैं, क्योंकि चकबंदी नहीं होने की वजह से सड़क के लिए कोई भी रास्ता नहीं है. जिसके लिए अब इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है. टूट चुकी है शादियां मिली जानकारी के मुताबिक गांव में कई ऐसे लड़के हैं, जिनकी शादी इसके चलते टूट चुकी है. जिसके चलते आज भी कई युवा कुंवारें ही बैठे हैं. कारण है कि इनके घर तक आने के लिए कोई रास्ता नहीं है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...