टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सलेमपुर. उत्तर-प्रदेश की देवरिया की सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसके कारण सड़क पर काफी लंबा जाम लगा रहा. जहां चार महिलाओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं युवक के सारे कपड़े तक फाड़ दिए.
दरअसल देवरिया के जिले सलेमपुर में एक शादीशुदा युवक को गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया. युवक की पत्नी ने अपनी तीन महिला साथियों के साथ मिलकर युवक की सड़क पर पिटाई शुरु कर दी. मामला सलेमपुर कोतवाली बस स्टैंड का है. जहां चार महिलाओं ने मिलकर एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि बीच-बचाव के बाद यह मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि घायल युवक जिले के बरहज कस्बे का रहने वाला है और वह सलेमपुर किसी महिला मित्र से मिलने आया था. तभी उसकी पत्नी अपने तीन साथी महिलाओ के साथ आ धमकी और सड़क पर ही पति-पत्नी और वो का ड्रामा देखने को मिला जिसके कारण सड़क पर जाम हो गया.
No comments:
Post a Comment