टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
छत्तीसगढ़. प्रधानमंत्री स्वछता अभियान के तहत बनने वाले शौचालयों को लेकर आप सभी ने कई तरह की शिकायतें सुनी होंगी. जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर गुणवत्ता की कमी जैसे कई मामले सामने आते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है. यहां कि नगर निगम ने एक महिला के घर शौचालय बनाने की स्वीकृति दी थी. लेकिन चार माह बाद भी उसके घर में शौचालय नहीं बना. पीड़ित महिला ने पहले ठेकेदार से बातचीत की. ठेकेदार ने उसे सब इंजीनियर से निर्देश दिलाने की बात कही. सब इंजीनियर ने महिला को अपने दफ्तर में बुलाया और जल्द शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया.पीड़िता ने बयान में बताया की सब इंजीनियर आईपी सारथी ने उससे मोबाइल नंबर ले लिया. जिसके बाद वो हर रोज़ किसी न किसी बहाने उसे फ़ोन करने लगा था. पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी इंजीनियर ने बातचीत के दौरान टॉयलेट बनाने के लिए महिला से सेक्स संबंध बनाने की बात रख दी.काफी समय से आरोपी इंजीनियर की ऐसी डिमांड से परेशान होकर आखिर में पीड़िता इस बात की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां उसने आरोपी आईपी सारथी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. 32 वर्षीय पीड़ित महिला के मुताबिक शौचालय निर्माण के लिए इंजीनियर साहब ने उसके साथ सेक्स करने की डिमांड रखी थी. फिलहाल पुलिस ने महिला की आपबीती सुनकर आरोपी इंजीनियर सारथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
No comments:
Post a Comment