Sunday, December 10, 2017

युवती का शव मिलने से हड़कंप, रेप के बाद हत्या की जताई आशंका

युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, रेप के बाद हत्या की जताई आशंका
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुजफ्फरनगर. उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस समय हडकंप मच गया जब वहां 22 वर्षीय युवती का अज्ञात शव नदी किनारे मिला. बताया जा रहा है कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है.फ्सिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तह तक जाने में जुट गई है. मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के चन्धेडी गांव स्थित हिंडन नदी का है. यहां कुछ किसानों को नदी के किनारे अज्ञात युवती का शव मिला जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक अज्ञात युवती की गला रेतकर हत्या की गई है, पहचान छुपाने के लिए कातिलों ने शव को नदी में फेक दिया. कातिलों ने शव पर कुंतलो मिट्टी बांध कर नदी में फेंक दिया, लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद शव फूल जाने से अपने आप पानी के ऊपर आ गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है. इसी के साथ पुलिस वालों ने आस-पास के थाने में युवती की अपहरण या फिर गुमशुदगी दर्ज होने की जांच की लेकिन आस-पास के थानों में भी कोई सुराग नहीं मिला. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...