टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोरखपुर. नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज सम्पन्न हो गया है. मंडलायुक्त ने अनिल कुमार ने आज सभी को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर और 70 वार्डो के पार्षदों का शपथ ग्रहण आज सम्पन्न हुआ. आज मंडलायुक्त अनिल कुमार ने आज नवनिर्वाचित मेयर और 70 वार्डों के पार्षदों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह सहजनवा के विधायक शीतल पांडे गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला और पूर्व मेयर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यह निगम एक दल को लेकर नहीं चलता बल्कि सभी को चाहे वह किसी दल के हो उनको साथ लेकर चलता है हमें दल से ऊपर उठकर गोरखपुर के विकास के कार्यों को करना है और स्वच्छ गोरखपुर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है जिससे गोरखपुर स्मार्ट सिटी बन सके.
वही नवनिर्वाचित गोरखपुर नगर निगम के मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर-प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास को हमें आगे बढ़ाना है और जनता के किए गए वादों पर खरा उतरना है.
वही उन्होने कहा कि जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और साफ-सफाई व्यवस्थाओं पर सहयोग जनता को भी करना होगा तभी गोरखपुर स्वच्छता की ओर आगे बढ़ सकता है. गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा इसमें जनता का भी सहयोग करना होगा.
No comments:
Post a Comment