Sunday, December 10, 2017

महराजगंज जिले में हर सड़क पर झूल रही ‘मौत’राम बहादुर की रिपोर्ट

Image result for imeag  sadko par latke bijli ke tar
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। सरकार की आधा दर्जन बिजली सप्लाई सुधारने की करोड़ों रुपए की योजना महराजगंज शहर में ध्वस्त हो जा रही है। नगर में जर्जर हो चुकी हाईटेंशन की लाइनें बांस-बल्ली के सहारे बांधकर टिकाई गई हैं। वहीं खुलें में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर भी खतरा बने हैं। शहर में इमारतों और सड़कों के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइनों से लोगों की जान को खतरा हर वक्त बना रहता है।बीते माह की बात करें तो तार टूट कर कई बार गिरा, लेकिन गनिमत रहा की कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद बिजली विभाग इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हुआ। नगर के सक्सेना चौक पर विद्युत लाइन रोड को पार करते हुए दूसरे छोर तक पहुंची है। यह शहर सबसे व्यस्त क्षेत्र है। चौराहे पर अक्सर भीड़-भाड़ रहती है। बिना गार्डिंग के हाईटेंशन तार कभी भी बडे़ हादसे को कारण बन सकते हैं।फरेंदा रोड पर यूनियन बैंक के सामने तार सड़क के दूसरे छोर पर में लगा है। यह तो अक्सर टूटता रहता है जिससे राजीव नगर मुहल्ले की बिजली आपूर्ति अक्सर गड़बड़ होती रहती है। राजीव नगर, विस्मिल नगर, आजाद नगर, पिपरदेउरा शिव नगर समेत अन्य स्थानों पर हाईटेंशन लाइनें घरों के ऊपर से गुजरी हुई हैं। विद्युत लाइनें स्पार्किंग होने से लोगों में दहशत रहता है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम संघप्रिय गौतम ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के रोड क्रास, चौराहे के ऊपर से होकर जाने वाली लाइनें पर गार्डिंग जरूरी है।इससे खतरा होने की संभावना कम रहती है। जहां तारों पर गार्डिंग नहीं है, वहां जल्दी ही गार्डिंग करा दी जाएगी। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...