Monday, December 11, 2017

ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में गई 10 लोगों की जान


टीम ब्रेक न्यूज़ 
ब्यूरो मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में उस समय चीख-पुकार मच गई जब वहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल इस दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों के लिए सरकार ने मुआवजा देने का एलान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक कृषि विज्ञान केंद्र के पास ट्रक और ट्रैक्टर आमने सामने से भीड़ गए जिसमें मौके पर ही दस लोगों की मौत हो गई जबकि 5 से ज्यादा लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस वालों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक अब तक की कार्रवाई से पता चला है कि ये सभी लोग गढ़वा गांव के रहने वाले हैं और बच्चे का मुंडन कराने के लिए चुनार जा रहे थे. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और सभी ट्रक के नीचे दब गए. चूंकि टक्कर आमने-सामने से हुई इसलिए ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...