टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो तय किया था तो कांग्रेस ने भी राहुल गांधी तो हार्दिक पटेल ने शो की तैयारी की थी. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी नेताओं के रोड शो कैंसिल कर दिए. इसके बावजूद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बाइक पर सवार होकर सोमवार को रोड शो किया.
सोमवार को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल कार और बाइक सवारों के काफिले के साथ अहमदाबाद की सड़कों पर निकल पड़े. दो हजार से अधिक बाइकों और कारों पर सवार उनके समर्थकों ने सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही प्रशासन को भी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि हार्दिक पटेल को भी रोड शो कैंसिल कर महज कार से चुनाव प्रचार करने की इजाजत दी गई थी. हार्दिक को चार-पांच गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार की परमिशन दी गई. लेकिन, उनके काफिले में काफी संख्या में वाहन शामिल थे.
कानून व्यवस्था की थी चिंता
बता दें कि अहमदाबाद में सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का कार्यक्रम तय किया था. कांग्रेस ने भी इसी दिन यहां कांग्रेस ने भी राहुल गांधी के रोड शो के कार्यक्रम मंजूरी के लिए प्रशासन को भेजा था. राज्य की राजनीति में अहम भूमिका के रूप में उभरे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने भी रोड शो करने का मन बना लिया. इन तीनों नेताओं के रोडशो को देखते हुए प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने की समस्या खड़ी हो गई. प्रशासन ने इन हालात में इन सभी रोडशो को कैंसिल कर दिया.
Loading...
इसलिए उठाया यह कदम
स्थानीय प्रशासन ने सिक्योरिटी अरेंजमेंट में दिक्कत आने का हवाला देते हुए ये कदम उठाया था. प्रशासन की मानें तो अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. इस वजह से पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की अपील खारिज कर दी गई. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी ने रोड शो की इजाजत मांगी गई थी. सुरक्षा कारणों से उन्हें परमिशन नहीं दी गई.
मोदी की रैली पर रोक नहीं
No comments:
Post a Comment