टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
चित्रकूट. आस्था के नाम पर महिलाओं के साथ घिनौनी वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक बाबा की काली करतूत उजागर हो रही है. ताजा मामला चित्रकुट से सामने आया है. जहां आस्था के नाम पर तीन बाबाओं ने महिला की आबरु को तार-तार कर दिया है. मामला चित्रकूट के भगवान कामदगिरि का है. यहां अपने पति के साथ दर्शन करने आई महिला का आरोप है कि यहां के तीन बाबाओं ने पीड़िता को जबरन कमरे में घसीट लिया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान जैसे ही पीड़िता बाबा के चुंगल से छूटी वो सीधा थाने पहुंच गई जहां उसने पुलिस वालों को अपनी आपबीती सुनाई. लेकिन इस बीच पुलिस वालों ने महिला की सहायता करने के बजाय उसे डांटकर भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान पुलिस वालों ने उससे कहा कि कोतवाल साहब आने वाले हैं उनका इन्तजार करो. तभी अचानक वहां पत्रकार पहुंच गए. और पत्रकार महिला का बयान लेने लगे. तभी कोतवाल बाहर निकला और कवरेज के लिए मना करने लगा. जब पत्रकार बयान लेने से नहीं माने तो कोतवाल साहब ने एक टीवी चैनल का कैमरा छीन लिया और मारपीट पर उतारू हो गए. जब इस बात कि भनक और पत्रकारों को लगी तो सभी वहां पहुंच गए. जहां सभी कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. एसपी प्रताप भूपेंद्र ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कोतवाल मनोज शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं डीआईजी ने तीन बाबाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश नगर कोतवाली को दे दिया है.
No comments:
Post a Comment