Monday, December 11, 2017

दो महिलाओं की निर्मम हत्या का खुलासा, मर्डर के पीछे निकली यह वजह बलिया से अन्जनी राय की रिपोर्ट

Police arrested three people in ballia women murder case
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के बलिया में दो महिलाओं की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने ‌रविवार को हत्या का खुलासा किया है। दोनों की हत्या के पीछे चौंकाने वाला कारण सामने आया है।बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर में आठ दिसंबर की रात हुई दो महिलाओं की हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
एसपी अनिल कुमार ने कार्यालय में बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के घुरहु नारायण के छपरा निवासी सलीम, प्रेमचक उमरगंज निवासी रिजवान उर्फ विक्की तथा हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी हेमंती उर्फ गुड़िया पत्नी स्व. मनोज सिंह के रूप में हुई है।
हेमंती वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहती है। एसपी ने बताया कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पीपरपाती निवासी लीलावती चौबे पत्नी स्व. बरमेश्वर चौबे शहर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर में मकान बनाकर रहती थीं। 

मकान में‌ मिले थे दोनों के शव

आरोपियों के पास पकड़ा गया आभूषण तथा नकदी

मकान में‌ शनिवार की सुबह लीलावती व गड़वार थाना क्षेत्र के धनौतीधूरा निवासी शीला उर्फ पूनम राजभर पत्नी स्व. ओमप्रकाश का शव मिला था। ‌शहर में दो महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया था। हत्या की सूचना पर जिले की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी।साथ ही डीआईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इसकी विवेचना में हत्या कर डकैती कर मामला सामने आया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने तीन अन्य के साथ लीलावती व पूनम राजभर की संपत्ति और नगदी लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया।उनके पास से 19 तोला सोने तथा करीब एक किलोग्राम चांदी के गहने बरामद हुए। बरामद गहनों में सोने की चार चेन, सात अंगुठियां, 16 झुमके, एक झुमकी, छह कंगन तथा पांच चांदी के सिक्के, छह पायल, छह पैजनी, दो करधनी, दो पैर का मीना शामिल है। इसके अलावा 58 हजार रुपये भी बरामद हुए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...