Sunday, March 11, 2018

दर्दनाक सड़क हादसे में UP विधानसभा अध्यक्ष के गनर समेत 3 की मौत



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 उन्नाव : यूपी के उन्नाव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल यहां बांगरमऊ कोतवाली इलाके में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के गनर समेत 3 लोगों की हादसे में मौत हो गई। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के गनर समेत 5 लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई जा रहे थे। इस दौरान बांगरमऊ इलाके के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खंती में पलट गई। इस घटना में गनर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक गनर का भाई और उसका रिश्तेदार शामिल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...