Wednesday, March 14, 2018

बाराबंकी : उप चुनाव में जीत सपाइयों में ख़ुशी की लहर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ बीते दिनों लोकसभा की सीट फूलपुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर में उपचुनाव होने के बाद सुबह जब नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हुई तो शुरुआती दौर में भाजपाईयो के पक्ष में अधिक मतों को देख कर सपाइयों में निराशा थी तो वहीं भाजपाई गदगद हो रहे थे लेकिन दोपहर बाद नतीजे सामने आने के बाद ही सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने खुशी जताने लगे तो वहीं भाजपाइयों को  निराशा हुई। हैदरगढ़ में युवा सपा नेता और विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि जावेद खान ने कस्बा स्थित अपने कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया और लोगों को मिठाइयां बांटी। सपा नेता जावेद खान ने कहा की जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त होकर अब एक ही विकल्प के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रति अपना समर्थन दिखा रही है जिसका परिणाम उपचुनाव में आए नतीजे से साफ दिखता है । जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है और परेशान है जिसकी वजह से जनता ने उप-चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। आगे आने वाले चुनाव में सपा ही एक मजबूत पार्टी के रूप में रहेगी जिसमें ही जनता का विकास निहित है।साथ ही कई जगहो पर सपाइयों ने जश्न मनाया जिसमें पूर्व विधायक राम-मगन रावत  युवा सपा नेता राहुल सिंह चौहान,युवा नेता अमन जायसवाल त्रिवेदीगंज ,मनोज सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष सचिन सिंह ,ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष गोमती यादव, सिपाही लाल यादव, अयूब कुरेशी,धीरज यादव,धर्मेन्द्र वर्मा ,अरुण शुक्ला,राजू सिंह व महेन्द्र शाह सिंह सहित हजारों की संख्या में सपा समर्थको ने जगह जगह जीत का जश्न मनाया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...