टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बीटीसी मामले में अभ्यर्थियों की फाइल लटकाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा अधिकारी को लताड़ा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा आरपी सिंह की तरफ फाइल फेंकते हुए सीएम ने कहा कि आप बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। इस बीच आज सीएम से हुई मुलाकात और आश्वासन के बाद बीटीसी अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 12460 से ज्यादा बीटीसी अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। गुरुवार को इन अभ्यर्थियों ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय का घेराव किया था। आज सुबह बीटीसी अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के आवास का घेराव किया।
अनुपमा जायसवाल ने सीएम योगी से बातचीत करके उनसे बीटीसी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराई। अभ्यर्थियों ने सीएम को बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद नियुक्ति पत्र जारी न होने से पिछले एक माह से बीटीसी अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन को मजबूर हैं। सीएम योगी ने पूरे मामले को समझने के बाद अभ्यर्थियों को उनकी मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।

No comments:
Post a Comment