Thursday, March 15, 2018

लोगो का भरोसा खो चुकी है मोदी व योगी सरकार: जयंत चौधरी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे इस बात का सबूत है कि प्रदेश में योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। चौधरी ने कहा कि समाज का हर तबका केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से असंतुष्ट है और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।
जयंत चौधरी गुरुवार को प्रदेश आरएलडी मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब थे। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बधाई देते हुए चौधरी ने कहा कि आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने भी इस उपचुनाव में एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया।
जयंत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्रों में उपचुनाव के नतीजे इस बात की तस्दीक करते हैं कि प्रदेश की जनता योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों से असंतुष्ट है। बीजेपी को अपनी कार्यशैली की समीक्षा करनी चाहिए और उसमें सुधार लाना चाहिए।
आरएलडी उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादे खोखले साबित हुए हैं। किसान फसल की कीमत न मिलने से परेशान हैं, किसानों का करीब 40 फीसदी गन्ना अभी भी खरीदा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि आरएलडी पिछले काफी समय से किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है।यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता के बारे में जयंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता का क्या स्वरूप बनता है, यह आने वाले समय पर निर्भर करेगा। फिलहाल आरएलडी विपक्ष के साथ हर गठबंधन में शामिल होगी। ईवीएम पर उठ रहे सवालों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम के बारे में इतने सवाल उठ रहे हैं, तो चुनाव आयोग को शंकाओ का समाधान करना चाहिए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...