Sunday, March 11, 2018

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रांची. झारखंड के लोहरदगा में बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता की हत्या से लोगों में दहशत भर गया, इसके साथ ही भारी संख्या में लोगों ने विरोध भी शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वही प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाए. नेता की हत्या को सीएम ने भी संज्ञान लिया है, डीजीपी को जल्द से जल्द हत्यारों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने रांची के एसएसपी से भी बातकर जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि रविवार को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता की गोली मारकर दी गई.बदमाश पंकज को पिस्का स्टेशन के पास रामलाल स्वीट्स के सामने गोली मारकर फरार हो गए. घटना रविवार सुबह लगभग 8.30 की है. घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। सड़क जाम करने से रांची गुमला मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पंकज ने पिस्का में खरीदी थी जमीन बता दें कि लोहरदगा निवासी पंकज गुप्ता ने पिस्का में जमीन खरीदी थी, जिसकी चाहरदिवारी निर्माण के सिलसिले में वह अक्सर नगड़ी आते-जाते थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है. सीएम ने दुख जताया लोहरदगा जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता की हत्या पर दुख जताते हुए सीएम रघुवर दास ने डीजीपी को अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने रांची एसएसपी से फ़ोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है। सीएम ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरी भाजपा पंकज गुप्ता के परिजनों के साथ है। पार्टी हर स्तर पर परिवार की मदद करेगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...