Monday, March 12, 2018

अध्यापिका के लिए छात्रा ने की माँ हत्या


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने अपनी मॉ की हत्या कर दी. मॉ की हत्या के बाद से छात्रा और उसकी लेडी टीचर दोनों फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है. पिता ने बताया कि उसकी लेडी टीचर ने छात्रा को अपने वश में कर लिया था. जिसकी वजह से छात्रा अपनीे मॉ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आये दिन लड़ाई झगड़ा करती थी. कई दिनों तक दोनों घर छोड़कर साथ में भी रही थीं. इसे लेकर पहले भी पुलिस से शिकायत की गई थी. इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था. नौ मार्च को दोनों कविनगर स्थित घर पर थीं. तभी छात्रा की मां से कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद छात्रा ने मां के सिर पर किसी भारी सामान से हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद छात्रा फरार हो गई. छोटी बेटी ने पहुंचकर मॉ को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी छात्रा के पिता सतीश कुमार कारोबारी हैं. इनकी बड़ी बेटी (18) स्कूल की टीचर निशा गौतम से काफी समय से पढ़ रही है. आरोप है कि पढ़ाई के दौरान ही टीचर ने झांसे में लेकर बेटी को अपने वश में कर लिया. उनकी बेटी भी टीचर के लगाव में आकर अक्सर मां से लड़ाई करती थी. एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि छात्रा और उसकी टीचर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस हत्या के पीछे क्या वजह है और उन दोनों के बीच क्या रिलेशन हैं, इसकी जानकारी उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगी. पुलिस की टीम उन दोनों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...