Saturday, March 17, 2018

दिल्ली में हो रही है उपचुनावों में हार की समीक्षा, मंत्रिमंडल में हो सकता है बदलाव


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. यूपी में हुए लोकसभा उप-चुनावों में सीएम और डिप्टी सीएम की सीट हाथ से निकल जाने के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व सीएम योगी आदित्यनाथ से खासा नाराज दिख रहा है. हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी दिल्ली तलब कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलकात के बाद सीएम योगी जब वापस लखनऊ लौटेंगे तो मंत्रिमंडल में बड़ा फेर-बदल देखने को मिल सकता है. उपचुनावों में हार के बाद नौकरशाही के पेंच कसने के लिए शुक्रवार की देर रात सीएम योगी ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 जिलों के डीएम और 5 कमिश्नर सहित 37 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. अब बारी है मंत्रिमंडल में फेरबदल की बारी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को मिली जानकारी के अनुसार योगी मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य मनमाने तरीके से कम कर रहे हैं और जन-समस्यों की ओर उनका ध्यान बिलकुल भी नहीं है. अमित शाह से मुलाक़ात के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम मंत्रिमंडल के नए स्वरुप पर भी चर्चा करेंगे. इसका नतीजा यह होगा कि मंत्रियों के विभागों में जहां फेरबदल होगी तो वहीं कुछ नकारा मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. सीएम योगी दिल्ली से लौटने के बाद क्या फैसला लेते हैं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन शनिवार की शाम उनकी इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से काफी देर तक चर्चा हुई. सीएम योगी दिल्ली से लौटने के बाद अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने को लेकर जल्द ही एक बुकलेट भी जारी करेंगे ताकि जनता तक बीते एक साल में हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा पहुंचाया जा सके. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...