Monday, March 12, 2018

कांग्रेस आज करेगी जंबो प्रदेश कमेटी का एलान, 1300 PCC सदस्यों की होगी घोषणा

congress to announce its state committee today.

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कांग्रेस मंगलवार को करीब 1300 सदस्यों वाली जंबो प्रदेश कमेटी की घोषणा करेगी। इसके साथ ही यूपी के 165 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्यों के नाम भी जारी किए जाएंगे।दिल्ली में 17-18 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्यों के अलावा एआईसीसी के सदस्य हिस्सा लेंगे। चुनाव होने के बावजूद अभी तक इनके नाम घोषित नहीं किए गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय महाधिवेशन को देखते हुए अब र्हाईकमान ने आनन-फानन दोनों ही कमेटियों के नाम तय कर दिए हैं। पीसीसी में कुल 1300 सदस्य हैं। चूंकि, प्रत्येक 8 पीसीसी सदस्य पर एक एआईसीसी सदस्य होता है। इस हिसाब से यूपी से एआईसीसी में 165 सदस्य जाएंगे।

 दस हजार सदस्य लेंगे हिस्सा
राष्ट्रीय महाधिवेशन में देशभर से कुल 10 हजार सदस्य हिस्सा लेंगे। यही सदस्य ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के 12 सदस्यों का चुनाव करेंगे। सीडब्ल्यूसी में कुल 24 सदस्य होते हैं, जिनमें 12 सदस्यों का चुनाव होता है और इतने ही सदस्य मनोनीत होते हैं। राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह महाधिवेशन हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी मनपसंद ‘कैबिनेट’ बनाने का मौका मिलेगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...