Wednesday, March 14, 2018

कार में आग लगी, जिन्दा जला युवक


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. राजधानी में बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. काकोरी के करियाखेड़ा प्यारेपुर और आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कार में आग गई.

इससे कार में सवार चालक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रात होने की वजह से लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग सकी. बताया गया कि युवक तेलीबाग का रहने वाला था. घटना बुधवार रात 10 बजे की है, जहां थाना काकोरी के करियाखेड़ा प्यारेपुर और आगरा एक्सप्रेस वे के बीच 40 वर्षीय युवक राजधानी के तेलीबाग से अपने गांव की ओर कार से आ रहा था. तभी रास्ते में अचानक कार में आग लग गई. इस बीच वह खुद को बचाने के लिए चिल्लाता रहा. अंधेरा और सूनसान जगह होने के कारण कोई बचाने वाला नहीं था. कार में लगी भीषण आग से व्यक्ति जिंदा जल गया. घटना की जानकारी जब तक आस-पास गांव वालों को लगी तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी. मदद और आग बुझाने के संसाधन न होने के कारण कोई मदद नहीं हो पाई. किसी ने काकोरी थाना पुलिस को बताया, लेकिन 6 किलोमीटर दूर जब तक पुलिस पहुंची तब तक सब खत्म हो चुका था. बाद में पुलिस ने गांव वालों की मदद से डेडबॉडी निकाला, जो पूरी तरह कोयला हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ मामले की जांच में जुट गई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...