Tuesday, March 13, 2018

रिश्वतखोर होमगार्ड का वीडियो वायरल SP ने कहा होगी जाँच-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज: युवक का कसूर सिर्फ इतना रहा कि वह बाइक को बैंक के पास खड़ा करने के दौरान लाक नहीं किया था। उसकी इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए होमगार्ड ने नियम कानून की बात कर युवक को डराया तो परेशान हो गया। होमागार्डों को यह पता नहीं था कि उनका यह कारनामा कैमरे में कैद हो रहा है। अपने आस पास की गतिविधियों से बेखबर होमगार्ड युवक से रकम लेकर बाइक को छोड़ दिया। करीब 41 सेकेंड के वीडियो में होमगार्ड ने युवक से रकम लेकर बाइक को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बरोहिया ढाला के पास सेंट्रल बैंक के पास का है। लोगों की माने तो बैंक में एक युवक किसी काम से आया था। वह बैंक के बाहर बाइक को खड़ा करके चला गया। इतने में वहां दो होमगार्ड आ गए। जांच पड़ताल की तो बाइक लाक नहीं मिली तो उन्हें गुस्सा आ गया। थोड़ी ही देर में युवक वहां पहुंचा तो नियम कानून उसे समझाने लगे। युवक होमगार्ड से अनुरोध करने लगा लेकिन वह रकम की मांग करने लगे। बात नहीं बनी तो युवक ने उसे रूपया दिया। होमगार्ड ने रकम लिया तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने बताया कि वीडियो की सत्यता की परख की जाएगी। इसके बाद जांच किया जाएगा की होमगार्ड कहां के हैं। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...