Saturday, January 21, 2017

बागी हुए MLA रामपाल और रामवीर ने छोड़ी सपा, लोकदल किया ज्‍वाइन

रामपाल और रामवीर ने छोड़ी सपा, लोकदल किया ज्‍वाइन

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के विधायक रामपाल यादव ने शनिवार को लोकदाल ज्‍वाइन किया। रामपाल विसवां विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं।  सपा को एक ही दिन में ये दूसरा झटका लगा है। इससे पहले अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेहद खास माने जाने वाले अंबिका चौधरी ने सपा छोड़ बीएसपी ज्‍वाइन कर लिया। उन्‍हें खुब बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी की सदस्‍यता ग्रहण करवाई। 
साथ ही फिरोजाबाद जसराना विधायक रामवीर सिंह ने भी लोकदल में शामिल हो गए हैं। लोकदल ने रामपाल यादव और रामवीर सिंह को उनकी सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा सपा के अमरोहा विधायक अशफाक अली भी लोकदल से चुनाव लडेंगे। बता दें सपा ने अशफाक को टिकट नहीं दिया है। 
वहीँ एटा से सपा विधायक आशीष यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...