Friday, January 20, 2017

'आरक्षण' खत्‍म कर देना चाहिए: मनमोहन वैद्य



ब्रेक न्‍यूज ब्यूरो
जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण पर बयान दिया है। मनमोहन ने कहा है कि देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। मनमोहन वैद्य ने कहा 'आरक्षण के नाम पर सैकड़ों साल तक लोगों को अलग करके रखा गया, जिसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है। इन्हें साथ लाने के लिए आरक्षण को खत्म करना होगा। आरक्षण देने से अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है। आरक्षण के बजाय अवसर को बढ़ावा देना चाहिए।'

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मनमोहन वैद्य का दिया ये बयान एक बार फिर से बवाल खड़ा कर सकता है। उन्होंने कहा है 'आरक्षण का विषय भारत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिहाज से अलग संदर्भ में आया है। भीम राव अंबेडकर ने भी कहा है कि किसी भी राष्ट्र में ऐसे आरक्षण का प्रावधान हमेशा नहीं रह सकता। इसे जल्द से जल्द से खत्म करके अवसर देना चाहिए। इसके बजाय शिक्षा और समान अवसर का मौका देना चाहिए। इससे समाज में भेद निर्माण हो रहा है।'

यूपी चुनाव से पहले संघ की ओर से आरक्षण पर आया ये बयान एक बार फिर से बवाल खड़ा कर सकता है। इसके पहले बिहार चुनाव से ठीक पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ऐसा ही बयान दिया था। बिहार चुनाव से पहले मोहन भागवत ने कहा था कि आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की जानी चाहिए। मोहन भागवत के इस बयान का बिहार चुनावों पर खासा असर पड़ा था। विपक्ष ने इस बयान को ऐसी धार दी थी, जिसने बिहार की चुनावी राजनीति की पूरी दिशा बदल दी थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...