Tuesday, January 17, 2017

महराजगंज :पीएम के खिलाफ FB पोस्ट में युवक गिरफ्तार

arrest in post on social media against PM

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज भाजपा के आईटी सेल प्रभारी ने निचलौल के संतोष गुप्ता नामक युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के फोटो पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।भाजपा आईटी सेल के जिला प्रभारी अवधकिशोर ने बताया कि फेस बुक या अन्य सोशल साइट पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी या अशोभनीय चित्र पोस्ट करने पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी संभ्रांत व्यक्ति या संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित चित्र या अशोभनीय बातें लिखना कत्तई उचित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के उच्च संवैधानिक पद पर आसीन है। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी व अशोभनीय पोस्ट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आईटी सेल भाजपा के जिला संयोजक संजय सिंह, सह संयोजक मनोज पांडेय, गौरव शर्मा, आईटी सेल भाजपा के पूर्व जिला संयोजक श्रद्धानंद त्रिपाठी, भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, विकास जायसवाल, सतीश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

चुनाव कार्यक्रम जारी
महराजगंज। डीएम वीके सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विधान सभा सामान्य निर्वाचन कार्यक्रमों की सूची जारी की। जिले में छठे चरण मेें चुनाव कराया जाएगा। जिसमें 7 फरवरी 2017 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगा। 14 फरवरी तक नामांकन, 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 फरवरी तक पर्चा वापसी होगा। लेकिन मतदान 4 मार्च को होगा। मतगणना 11 मार्च को होगा। 15 मार्च तक निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...