Thursday, January 19, 2017

एटा हादसा:घायल बच्‍चों को मिले बेहतर इलाज : मायावती

एटा सड़क हादसा: मायावती ने कहा- घायल बच्‍चों को मिले बेहतर इलाज

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. एटा सड़क हादसे मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने घायल बच्चों के सही इलाज की मांग की है। मायावती ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को स्‍कूली छात्रों की सुरक्षा के मामले में विशेष ध्यान देना चाहिए। बता दें, गुरुवार को हुए इस सड़क हादसे में 25 बच्चों की मौत हो गई। 

वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने भी इस सउ़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आदेश दिया है कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। हादसे में 30 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप हुआ, जब जेएस पब्लिक स्कूल बस की आमने-सामने ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है।

इस बीच एटा के डीएम शम्भुनाथ सिंह ने जेएस पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश देते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराने को कहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...