ब्रेक न्यूज ब्यूरो
महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम गेरमा मैं जमीन कब्जा करने की नियत से भाई व भतीजे को पीटा
नौतनवा से सपा प्रत्याशी हुए अमन मणि, क्षेत्र में जश्न का माहौल
महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम गेरमा मैं जमीन कब्जा करने की नियत से भाई व भतीजों ने अपने ही चाचा को जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम गेरमा निवासी भगवंत गुप्ता पुत्र मनिराज की कई लड़कियां हैं कोई पुत्र नहीं है ऐसे में इनके भाई गोबरी वह गया की निगाहें भगवंत गुप्ता की जमीन पर लगी हुई हैं। आज भगवंत गुप्ता की जमीन पर भाई गोबरी व उसके पुत्र अनिल,धनंजय दूसरे भाई गया उसके पुत्र कन्हैया,किशन व उनकी पत्नियां कब्जा करने की नियत से पिलर चलवाने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर जब भगवान गुप्ता ने विरोध किया तो उधर सभी भाइयों,भतीजों व महिलाओ ने मिलकर भगवंत गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई से भगवंत गुप्ता के सर पर गंभीर चोटें आई एक हाथ भी टूट गया
जबकि भगवंत गुप्ता सुबह ही इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे पुलिस की शिकायत को लेकर इनके भाई व भतीजे उग्र हो गए और इस घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराई। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment