Friday, January 20, 2017

यूपी चुनाव: चुनाव आयोग ने लखनऊ के डीएम समेत 13 जिलों के डीएम-एसएसपी हटाए, गौरीशंकर प्रियदर्शी लखनऊ के नए डीएम होंगे

चुनाव आयोग ने बदले कई डीएम और पुलिस कप्तान, गौरी शंकर प्रियदर्शी को लखनऊ की कमान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. चुनाव आयोग ने आज लखनऊ के ज़िलाधिकारी समेत कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को बदल दिया है. चुनाव आयोग ने सत्येन्द्र सिंह को हटाकर गौरी शंकर प्रियदर्शी को लखनऊ का जिलाधिकारी बनाया है. विजय किरण आनंद को एटा का डीएम बनाया गया है.

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला और पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल का फैसला किया है. इस फेरबदल में सिल्वा कुमारी को जिला मजिस्ट्रेट फतेहपुर, शुभ्रा सक्सेना को जिला मजिस्ट्रेट अमरोहा और ऋषिकेश भास्कर को जिला मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

चुनाव आयोग ने आज कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले हैं. मनोज तिवारी मुरादाबाद के एसएसपी बनाये गये हैं. लव कुमार को एसएसपी सहारनपुर, आनंद कुलकर्णी को आजमगढ़ का एसएसपी, वैभव कृष्ण को बाराबंकी का एसपी और अब्दुल हमीद को रायबरेली का एसपी नियुक्त किया गया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...