Thursday, January 19, 2017

नई दिल्‍ली: माया के खिलाफ अर्जी दाखिल, बसपा की मान्‍यता रद्द करने की मांग

Image result for image mayawati
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने पर बैन संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्‍लंघन का आरोप लगाया गया है। याचिका में बसपा की मान्‍यता रद्द करने की मांग की गई है। 

इस मामले में नीरज सक्‍सेना नामक शख्‍स की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। और कहा गया है कि 3 जनवरी को मायावती ने एक प्रेस वार्ता की और चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्‍ट जारी की जो धर्म और जाति के आधार पर तैयार की गई थी। याचिकाकर्ता ने इससे पहले चुनाव आयोग और इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 

हाईकोर्ट ने यह कहते हुए याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था कि चुनाव आयोग नियम के तहत इसका निपटारा करेगा। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने आया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...