टीम ब्रेक न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ। यूपी में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरु कर दिया है। वहीं, भाजपा सूबे में 15 साल के वनवास के बाद वापसी कर रही है। अपने मजबूत इरादों और वादों के साथ वापसी कर रही भाजपा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख अखबारों के मेनपेज पर विज्ञापन दिया है।

यूपी में चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का दांव
इस विज्ञापन में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे गृहयुद्ध को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश की है। बीजेपी ने मुलायम-अखिलेश के बीच पनपे मतभेदों को देखते हुए इस विज्ञापन में प्रदेश की जनता तक यह संदेश देने की कोशिश की है कि ये दोनों बाप-बेटे ड्रामा कर रहे हैं।
इस विज्ञापन में एक उदास व्यक्ति का चेहरा दिखाया गया है और उसी के पास नारा लिखा है – ‘बाप-बेटे के ड्रामे हजार, नहीं चाहिए ऐसी सरकार।’ यही नहीं, बीजेपी ने अपने लोकप्रिय गीत की लाइन ‘परिवर्तन लाएंगे, कमल खिलाएंगे’ भी इस पर लिखवाई है।मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुकी है। जबकि बीजेपी आज अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर सकती है, वहीं कांग्रेस गठबंधन का रास्ता खोज रही है।
No comments:
Post a Comment