टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रही वर्चस्व की जंग में अखिलेश खेमे की जीत हुई है। यादव परिवार में टीपू के नाम से मशहूर अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न सौंप दिया है। साथ ही पार्टी का नाम भी अखिलेश को ही मिलेगा और वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे। इस बीच मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन पर जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन का ऐलान लखनऊ से ही किया जायेगा।
वहीं, अखिलेश के इस एलान के कुछ ही मिनटों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि समाजवादी पार्टी से प्रदेश में गंठबंधन जरूर होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन जरूर होगा। नबी ने बताया कि अगले 24-36 घंटे में कांग्रेस मीडिया के सामने रखेगी फैसला।
शीला ने वापस लिया अपना नाम
गुलाम नबी ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर फैसला पार्टी हाईकमान कमान करेगा। वहीं, उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने इस पद के लिए अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि गंठबंधन में मुख्यमंत्री पद के दो उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं। इससे यह बहुत स्पष्ट हो गया है कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गंठबंधन अखिलेश यादव के नेतृत्व में और उनको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ेगा।
No comments:
Post a Comment