ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी देवा कोतवाली क्षेत्र के माती गांव में हुए इश्तियाक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी सीएस(कंपनी सेक्रेटरी) के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी छात्र का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें मृतक इश्तियाक बाधा बन गया था इसी के चलते छात्र ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने छात्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से वह जेल भेजा गया है।
एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में बताया कि 16 मार्च को देवा कोतवाली के माती गांव निवासी इश्तियाक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए क्षेत्र के ही जमुवासी निवासी सतेन्दर कुमार रावत को रविवार की रात माती कस्बे से गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का रॉड बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या आरोपी सतेन्दर कुमार पास के ही एक महाविद्यालय में सीएस का छात्र है। सीओ सिटी तौकीर अहमद खान ने बताया कि मृतक इश्तियाक की खेती बटाई पर लेने वाले गांव के ही एक किसान की पुत्री व आरोपी छात्र के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कुछ दिनों पहले इश्तियाक ने छात्र व उसकी प्रेमिका को खेत में एक साथ पकड़ा था उसके बाद इश्तियाक युवती के साथ भी आए दिन जोर जबरदस्ती करने लगा था। छात्र ने इस बारे में इश्तियाक से कहा था कि वह उसकी प्रेमिका को परेशान न करे लेकिन इश्तियाक के न मानने पर ही उसकी हत्या करने की बात छात्र ने बताई है।
बाराबंकी देवा कोतवाली क्षेत्र के माती गांव में हुए इश्तियाक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी सीएस(कंपनी सेक्रेटरी) के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी छात्र का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें मृतक इश्तियाक बाधा बन गया था इसी के चलते छात्र ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने छात्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से वह जेल भेजा गया है।
एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में बताया कि 16 मार्च को देवा कोतवाली के माती गांव निवासी इश्तियाक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए क्षेत्र के ही जमुवासी निवासी सतेन्दर कुमार रावत को रविवार की रात माती कस्बे से गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का रॉड बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या आरोपी सतेन्दर कुमार पास के ही एक महाविद्यालय में सीएस का छात्र है। सीओ सिटी तौकीर अहमद खान ने बताया कि मृतक इश्तियाक की खेती बटाई पर लेने वाले गांव के ही एक किसान की पुत्री व आरोपी छात्र के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कुछ दिनों पहले इश्तियाक ने छात्र व उसकी प्रेमिका को खेत में एक साथ पकड़ा था उसके बाद इश्तियाक युवती के साथ भी आए दिन जोर जबरदस्ती करने लगा था। छात्र ने इस बारे में इश्तियाक से कहा था कि वह उसकी प्रेमिका को परेशान न करे लेकिन इश्तियाक के न मानने पर ही उसकी हत्या करने की बात छात्र ने बताई है।
No comments:
Post a Comment